नमस्ते
मेरा नाम निपन देव चौधुरी है. मैं एक सामरिक कला (Kung-Fu) प्रशिक्षक हूँ. मैं इस कला का प्रसिक्षण (Kung-Fu) 2003 से ले रहा हूँ और 2008 में मैंने अपना Black Belt का Degree सम्पूर्ण किया. मैंने 2012 से ही kung-fu का प्रसिक्षण देना शुरू किया था. इस दोरान मैंने FItness Training भी करना शुरू किया. साथ में स्वास्थ्य से जुड़े कई चीजों का अध्ययन किया, दूसरों से सिखा, कई लेख पढ़े. इसी बीच समय ने मुझे नाटक के साथ भी जुड़ा दिया. इस दोरान मैंने बहुत कुछ सिखा है. मैंने जो जो चीखा वह सब मैं एक जगह समेत कर रखना चाहता हूँ. इसलिए मैंने यह Blog बनाया है. एसे तो मैंने पहले भी कई सारे विषय में Blog बनाया था लेकिन अच्छे से चला नहीं पाया. लेकिन इस बार मैं यह ब्लॉग चालने या सिर्फ पैसे कमाने के लिए नहीं बाना रहा हूँ. मैं यह ब्लॉग बना रहा हूँ अपने लिए और अपने बातों को दुसरे को बता सकूँ उसके लिए. हम सभी के मन में कई सारे बातें रहते है; उन बातों को हम अपने दोस्तों के share करते है. मैं अपने बातों को, अपने साधारण ज्ञान को सिर्फ दोस्तों या अपने student तक सिमित न रखकर उसका सीमा बढ़ाना चाहता हूँ. मेरा ज्ञान बहुत ही सिमित है जो मैं जनता हूँ की कभी समूर्ण नहीं होगा. इसलिए इस सिमित ज्ञान को ही मैं इस ब्लॉग में लिपिबद्ध करना चाहता हूँ. ताकि इसे मैं भविष्य में किसी भी समय पढ़ सकूँ, साथ में आप जो अभी यह लेख पढ़ रहे हैं मेरे लिखे गए विभिन्न लेख को पढ़ सके. मैं हमेशा कोशिश करूँगा की हमेशा सही जानकारी, सही बातें, अपने अनुवाभ को अच्छे से लिख सकूँ. लिखते रहने से और भी लम्बा होता जायेगा. इसलिए मेरे बारे में या मेरे ब्लॉग के बारे में मूल बातें यही है की यहाँ आपको विभिन्न लेख पढ़ने मिलेगा, विशेषकर लड़ाई की शैली, स्वास्थ्य, कहानी, नाटक के बारें में, लेकिन साथ में जीवन ने मुझे कई अनुभव भी दिया है, कई चीजे के बारे में सिखाया, कई लोगों से कई चीजे सिखा हूँ (विशेषकर Deepak Chetri से मैंने बहुत कुछ सिखा है) वह सब भी मैं इस ब्लॉग में लिखना का प्रयत्न करूँगा. अगर मुझसे पूछते है की इस ब्लॉग का मुख्या बिंदु क्या है तो मैं कहूँगा की “समय ने सिखाया हुआ चीजे”.
धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ